पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही गांव के मुक्तेश्वर पेट्रोल पंप से तेल भरा कर एक पिकअप एनएच पर चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग को टक्कर मार कर भाग गया। पुलिस की वाहन ने पिकअप वैन को टक्कर मारते हुए देखा और उसका पीछा करना शुरू कर दिया। वाहन को जल गोविंद चौक के पास पुलिस ने पकड़ लिया। वाहन के ऊपर डीजे का सामान लोड था और पुलिस को अपनी तरफ आता देख वाहन चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर भाग निकला। पुलिस वाहन को जब्त करते हुए थाना लेकर पहुंची और अनुसंधान शुरू कर दी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!