बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के थाना से सटे पीएचईडी विभाग का मोटर बोरिंग खराब हो जाने के चलते कई वार्ड एवं मोहल्ले में पेयजल संकट आ गया है। हालात यह है कि भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। कई महीने से जगन्नाथन उच्च विद्यालय के पास का एक मोटर बोरिंग खराब रहने से इलाके में पेयजल संकट गहरा गया है। हाल के दिनों में जगन्नाथन उच्च विद्यालय के पास का मोटर बोरिंग को बनाने का काम किया गया, लेकिन अभी उसे चालू नहीं किया गया है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 ,20 ,22,18 सहित इलाके के कई मोहल्ले में पेयजल संकट के चलते परेशानी बढ़ गई है।