बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर पंचायत मे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना के साथ-साथ दहशत फैलाने की नियत से गोलीबारी की गई। मारपीट की घटना में मंटू सिंह, संतोष कुमार सिंह वहीं दूसरे पक्ष के सुमन कुमार गुप्ता और गौतम कुमार गुप्ता घायल हो गए।
दोनों पक्ष के द्वारा थाने में लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष, सुमन और गौतम को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वही संतोष सिंह के घर से पुलिस ने लाइसेंसी राइफल और पांच जिंदा कारतूस भी जप्त किया है। घटना को लेकर दोनों पक्ष में अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मामले पर लगातार नजर रखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।