पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शनिवार के दिन पुराने वाहन के खरीद-बिक्री के बाद पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बाद में दोनों पक्ष बाढ़ थाना पहुंचकर पुलिस को अलग-अलग शिकायत लिख कर दी है। पहले पक्ष के अमित देवराज पासवान लाला बागी नवादा पंचायत निवासी ने सुशांत कुमार वाजिदपुर के ऊपर वाहन खरीदने के दौरान पैसा का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। वही सुशांत ने भी लिखित कागजात का हवाला देकर अपना पक्ष मजबूत बताएं और पुलिस से देवराज के ऊपर फर्जीवाड़ा करने की बात कही। पुलिस ने दोनों पक्ष के लिखित आवेदन लेकर जांच की बात कही है।