पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने मंगलवार के दिन बनारसी घाट छोटी काली स्थान इलाके में अवैध शराब के खिलाफ जमकर अभियान चलाया। इस दौरान लावारिस हालत में 65 लीटर देसी शराब की खेप पुलिस ने बरामद करने का काम किया। पुलिस ने शराब माफिया को चिन्हित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए कवायद तेज कर दी है। सहायक थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस ने शराब माफिया की पहचान कर ली है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी।