पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत विगत कई दिनों से टॉप 10 वांछित तथा फरार अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस दबीश के कारण शुक्रवार को बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी थाना अंतर्गत कई कांडों के वांछित अभियुक्त श्रवण यादव के द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, बाढ़ (पटना) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया गया। व्यवहार न्यायालय, बाढ़ के द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त श्रवण यादव, बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी थाना अंतर्गत ताड़तर का निवासी है तथा शस्त्र अधिनियम तथा हत्या की कोशिश सहित कई मामले घोसवरी थाना में दर्ज है।