बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी थाना क्षेत्र के निवासी मंटून यादव की हत्याकांड को पुलिस ने गुप्तचरों की सहायता से उद्भेदन कर दिया। गुप्तचर की सूचना के आधार पर हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स तथा एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। विदित हो कि 8 अक्टूबर को मंटून यादव की भदौर थाना के कुर्मीचक मोड़ के पास हत्या कर दी गयी थी। हत्या के खिलाफ वादिनी सुनीता देवी ग्राम-प्रहलादपुर, थाना-घोसवरी (सम्यागढ़ ओपी.) जिला पटना के फर्द बयान के आधार पर हत्या के आरोपी अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध भदौर थाना कांड संख्या 76/21, दिनांक – 9/10/2021, धारा – 302/120बी/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। मृतक मंटून यादव की पत्नी वादिनी सुनीता देवी के अनुसार मंटून यादव दूध का खरीद-बिक्री का काम करते थे। यह काम वे 5-6 वर्षो से कर रहे थे। 8 अक्टूबर 2021 को करीब शाम 4:00 बजे घर से अपने मोटरसाइकिल से दूध खरीदने के लिए ग्राम सादिकपुर एवं बकमा थाना-भदौर गये। संध्या करीब 6:40 मंटून यादव दूध खरीद कर सादिकपुर से कुर्मीचक ग्रामीण सड़क से अपने घर आ रहे थे। जैसे ही वह कुर्मीचक मोड़ से पश्चिम जमीन के निकट उत्तर सड़क पर पहुंचे, अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी और अपराधी फरार हो गए। सूचना मिलने पर जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो मंटून यादव के सिर में गोली लगी खून से लथपथ पाया गया। इस हत्याकांड के उद्भेदन हेतु बाढ़ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा भदौर, घोसबरी, सम्यागढ़ एवं एनटीपीसी थाना के थानाध्यक्षों को मिलाकर एक टीम बनाकर मामले की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। जिसके बाद करीब एक पखवाड़े बाद पुलिस ने कई साक्ष्य के आधार पर हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। बाढ़ के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दूध व्यापारी मंटून यादव आसपास की महिलाओं को प्रताड़ित किया करता था और कई लोगों को उसपर अवैध संबंध होने का भी संदेह था, जिसको लेकर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा सुपारी देकर उसकी हत्या कराने का काम किया गया है। हत्याकांड में शामिल घोसबरी थाना के बिट्टू कुमार, मनीष कुमार, मानसी थाना, जिला-खगड़िया के सुमित कुमार उर्फ राजा, तथा घोसबरी थाना के विक्रम कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में निवास कुमार, थानाध्यक्ष भदौर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार शाह, भदौर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव मौआर, थानाध्यक्ष घोसबरी थाना, मुन्ना कुमार पुलिस अवर निरीक्षक, अमरदीप कुमार थानाध्यक्ष एनटीपीसी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!