बाढ़। दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु एवं मनचले लफूओं पर नकेल कसने के लिए सोमवार को बाढ़ पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में बाढ़ के एसबीआई के पास एन.एच.31 पर बाढ़ पुलिस की टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में लगभग 15 बाईकर्स को पकड़ा गया, जो ट्रैफिक नियमों के विभिन्न कानूनों की अवहेलना कर रहे थे। उनके बाइक को पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही कुछ वाहनों के चालकों पर विभिन्न मामलों में कुल ₹7000 जुर्माने के तौर पर वसूल की गई। अभियान के इस टीम में सिपाही अमित कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!