बाढ़। वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश में अथमलगोला थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में अथमलगोला थाना कांड संख्या 187/22 के तहत तीन लुटेरों को घांघडीह बख़्तियारपुर थाना से गिरफ्तार कर लिया गया। बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 29 जून को रात्रि 12 बजकर 45 मिनट पर तिलक समारोह में फोटोग्राफी करके वादी निरंजन कुमार तथा पंकज कुमार अपने घर लौट रहे थे। तभी मेवड़ा गांव के आगे सुनसान जगह पर दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधकर्मी वादी से कैमरा सेट, 2 मोबाइल, पर्स, 13000 रुपए, सोने का चेन आदि लूटकर भाग गए थे। इस बाबत अथमलगोला थाना में धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त कांड का उद्भेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त कुल 5 अपराधकर्मियों की पहचान की गई है, जिसमें से 3 अपराधी विकास कुमार, चंदन कुमार, अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटना में लूटी गई, पैनासोनिक वीडियो कैमरा, सैमसंग मोबाइल, आई फोन मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त लाल रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। शेष दो फरार अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। अनुसंधान में पाया गया कि वादी निरंजन कुमार के फुफेरे भाई ने ही झगड़े का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों में से 2 बुढ़नपुर, बाढ़ का तथा एक घांघडीह, बख्तियारपुर थाना का बताया जाता है। इस बाबत पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन थानाध्यक्ष अथमलगोला की टीम को बाढ़ एएसपी ने बधाई दी एवं प्रशंसा की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!