पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल की अथमलगोला थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सबनीमा गांव से परमेश्वर चौधरी के मकान में छापामारी कर एक देसी कट्टा के साथ जीवित एवं मृत कारतूस और गांजा बरामद करने का काम किया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के अनुसार पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापामारी करते हुए सबनीमा निवासी परमेश्वर चौधरी के मकान से एक देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, 6 खोखा कारतूस एवं करीब ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!