पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव के रहने वाले चंद्र मोहन दास ने बाढ़ पुलिस को एक लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी बेटी चांदनी कुमारी की शादी नूर सराय में धर्मवीर पासवान के साथ हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक 2 दिसंबर 2022 को हुई थी। बेटी के पुलिस विभाग में नौकरी करने के बावजूद भी उसका पति धर्मवीर और ससुराल वाले मिलकर अक्सर प्रताड़ित किया करते हैं। 10 लाख रुपया शादी में देने के बावजूद भी फोर व्हीलर की मांग कर रहे हैं, और बेटी के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस मामले के छानबीन करने की बात कहते हुए न्याय दिलाए जाने की बात कही है।