अथमलगोला से समस्तीपुर के लिए 2011 से गंगा पर बनाए जा रहे पुल का निर्माण फिलवक्त अधर में लटका हुआ है। पुल का निर्माण होने से पहले ही पुल ध्वस्त हो चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 2017 में जब साइकलोन आया तो पुल-निर्माण के लिए पुल पर चढ़ाया गया लौंचर पुल पर ही गिर गया, जिसके कारण पुल ध्वस्त हो गया था, तब से लेकर आज तक पुल निर्माण का कार्य बंद है। इससे मध्य बिहार को उत्तरी बिहार से जोड़ने का सपना अधूरा रह गया है, जिसको लेकर नागरिकों में हताशा और निराशा है।