पुस्तक विमोचन समारोह में हेमंत हुए बतौर विशिष्ट वक्ता शामिल.जगजीवन राम स्मृति व्याख्यान के अंतर्गत पटना के जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में आयोजित पूर्व चर्चित डीएसपी रामचंद्र राम की आत्मकथा “चमरटोली से डीएसपी टोला तक” के विमोचन समारोह में बतौर विशिष्ट वक्ता भाग लेते हुए संझाबाती पत्रिका के संपादक कवि-कथाकार हेमंत कुमार ने आत्मकथा विधा और साहित्य की अवधारणा पर विशेष प्रकाश डाला। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दिवेश सेहरा, (भा०प्र०से०) विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान पार्षद सह वरिष्ठ कथाकार प्रेम कुमार मणि, जाने-माने कवि आलोक धन्वा, वरिष्ठ कवि-लेखक मुसाफिर बैठा, साहित्यकार प्रो कंचन कुमारी, आलोचक अरुण नारायण ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। संचालन स्त्रीकाल पत्रिका के संपादक संजीव चंदन ने किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!