बाढ़। दुर्गा पूजा के मद्देनजर विभिन्न पूजा समिति के आयोजकों को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश जारी किया है। बाढ़ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवकुंज कुमार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा पूजा पंडालों में लोगों की सुरक्षा हेतु लगाने के लिए कहा गया है। विदित हो कि ऐसे अवसरों पर असामाजिक तत्वों का समावेश से इनकार नहीं किया जा सकता है। सीसीटीवी कैमरे के डर से इस तरह के लोगों, मनचले या लफुओं पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। पकड़े जाने वाले मनचले अपराधियों या छिनतई करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए प्रत्येक पूजा समिति के आयोजकों को पूजा-पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है। जिस पूजा समिति के पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नहीं पाया जाएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।