पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के सोईमा गांव के लोगों ने मंगलवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थाई रूप से विद्युत आपूर्ति को बंद कर देने के खिलाफ आवेदन दिया है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सोईमा गांव के लोगों को बिजली के उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल जमा नही करने का हवाला दिया है, तथा कहा है कि लोग जब तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे, तब तक पूरे गांव को बिजली की सुविधा नही दी जाएगी। जबकि गांव में वैसे भी लोग है, जो नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करते रहें हैं। कुछ उपभोक्ताओं के चलते पिछले 5 दिनों से गांव में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है, जिससे गांव के लोग अंधेरे में जी रहें हैं तथा कई तरह के समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव के लोगों ने कार्यपालक अभियंता से आवेदन के माध्यम से गांव में विद्युत आपूर्ति को बहाल करने की गुहार लगाई है तथा उचित कार्रवाई करने की मांग की है।