पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। भदौर थाना की पुलिस ने बुधवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त गोपाल सिंह पर पूर्व हत्या का प्रयास करने के मामले में भदौर थाने में मामला दर्ज था तभी से उसकी तलाश पुलिस कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भदौर थाना की पुलिस ने बकवां गांव से गिरफ़्तार कर लिया।