पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जयंती समारोह मनाई गई।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बाढ़ के मलाही स्थित कार्यालय में उनकी जयंती धूमधाम से मनाई गयी।

इस अवसर पर बाढ़ में प्रदेश की नेत्री व विधान पार्षद निवेदिता सिंह, जिला अध्यक्ष अरुण शाह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह राजू, सहित दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अटल बिहारी बाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमंत्री के रूप में पद पर काबिज हुए और भारत की बागडोर संभाली। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री का पद संभाला। 1996 से लेकर 2004 तक में तीन बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर काबिज़ रहे ।

By LNB-9

error: Content is protected !!