पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के भदौर में पूर्व मुखिया के साथ पड़ोसी ने ही मारपीट की। थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया शिव शंकर कुमार उर्फ बबलू सिंह के साथ पड़ोसी का जमीनी विवाद है। इसी को लेकर पूर्व मुखिया शिव शंकर उर्फ बबलू सिंह के साथ दो लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। दो व्यक्ति नामजद एवं एक अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।