पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के उमानाथ में मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करने के बाद बाढ़ के विभिन्न जगहों पर जा-जा कर जनता से मुलाकात की।

पुश्तैनी ज़मीन बंटवारे को लेकर पैरोल पर अनंत सिंह को रिहा किया गया है। चूंकि माहौल चुनाव का है इसलिए राजनीतिक गलियारों में या चर्चा जोरों पर हैं कि सरकार के द्वारा जदयू के मुंगेर लोकसभा उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को फायदा पहुंचाने के लिए ही अनंत सिंह को पैरोल पर रिहा किया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!