पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड ग्राम- मिता सिंह टोला, राणा शरद सिंह के आवास पर पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर राजपूत समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा रंग अबीर लगाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रणय कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा किया गया, जिसमें उपस्थित क्षत्रिय सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल शरण सिंह, कमलेश कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, रवि चौहान, धीरज सिंह चौहान, बबलू कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, सोनू कुमार, गिरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अजय सिंह,विनोद सिंह, ज्ञान कुमार सिंह, आदित्य कुमार,आराध्या कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आनंद मोहन की रिहाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं माननीय न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन के उज्ज्वल राजनैतिक भविष्य की कामना की।