दानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरके पुरम में एक पूर्व सैनिक ने सोमवार को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पिंकू कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मीठापुर, थाना बिहटा के निवासी थे और वर्तमान में आरके पुरम में अस्थायी रूप से रह रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटनास्थल से मृतक की लाइसेंसी पिस्टल और कुछ गोलियां बरामद की गई हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
