पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के काजीचक एनएच 31 के पास प्रतिष्ठित फुलेश्वर पेट्रोल पंप के मालिक अजय कुमार से दो बदमाशों ने मंगलवार की संध्या पेट्रोल पंप के रूम में पहुंचकर दरवाजा खटखटाया और गाली गलौज देते हुए पेट्रोल पंप मालिक से ₹500000 की रंगदारी मांगी। हालांकि पेट्रोल पंप मालिक ने अपने कार्यालय का दरवाजा नहीं खोला तो बदमाश दरवाजा पीटने लगा। बाद में पेट्रोल पंप मालिक ने इसकी लिखित शिकायत बाढ़ पुलिस से की है, जिसमें मोहम्मद शमसी और राहुल शर्मा नामक दो व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। पुलिस दोनों बदमाशों की खोजबीन में जुट गई है।