पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार की रात पेट्रोल पंप मालिक से 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में एक व्यक्ति को बाढ़ पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बाढ़ थाना क्षेत्र के काजीचक के पास एनएच 31 के पास स्थित प्रतिष्ठित फुलेश्वर पेट्रोल पंप के मालिक अजय कुमार से दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप के रूम में पहुंचकर दरवाजा खटखटाया और गाली गलौज करते हुए 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई। हालांकि पेट्रोल पंप मालिक ने अपने कार्यालय का दरवाजा नहीं खोला। इस बात की लिखित शिकायत बाढ़ थाने में की गई थी, जिसमें दो व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और दो में से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके खिलाफ अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।