water dropPhoto by Pixabay on <a href="https://www.pexels.com/photo/water-drop-40784/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

बाढ़। पिछले तीन-चार दिनों से बाढ़ के लोग पेयजल के संकट का सामना कर रहे हैं। एक तरफ पीएचईडी विभाग के द्वारा सप्लाई की गई पानी गंदा आता है। तो दूसरी तरफ जगन्नाथन हाई स्कूल के सामने स्थापित मोटर पंप हाउस 22 मोटर बोरिंग रहने के बावजूद खराब पड़ा हुआ है। जिससे इलाके के लोगों के सामने पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है । स्थानीय लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं । वेलोग इधर उधर भटक कर किसी तरह से पीने के लिए पानी का इंतजाम कर रहे हैं। विदित हो कि 15 दिन पहले एक बोरिंग का मोटर खराब हो गया था जिसे जल्द से जल्द बनाने की सूचना भी दी गई थी। परंतु अभी तक मोटर ठीक नहीं होने के कारण पानी के लिए इलाके के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है । हालांकि इस बाबत जब पीएचईडी के एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!