पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-16 के सती स्थान के पास स्थित टोला में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थिति करीब डेढ़ साल से बनी हुई है। सप्लाई वाटर के लिए एक नल लगा हुआ है, जिसमें सुबह शाम पानी तो आता है, लेकिन उसमें से नाले की बदबू आती है। स्थानीय नागरिक आशुतोष कुमार ने बताया कि पानी से नाले जैसी बदबू आती है। कभी कभी उसमें से कीड़ा भी निकलता है, जिसके कारण लोग पीने में इस पानी का उपयोग नहीं करते। एक टूटा हुआ चापाकाल है, जिसकी शिकायत करने के बावजूद भी मरम्मत नहीं की गई। एक स्थानीय महिला नागरिक ने बताया कि कई बार इसकी मौखिक शिकायत नगर परिषद के लोगों से की गई, लेकिन इस समस्या की ओर किन्ही का ध्यान नहीं है। ऐसी स्थिति में बिहार सरकार के द्वारा हर घर नल जल योजना के द्वारा चलाए जा रहे पेयजल आपूर्ति अभियान फेल नजर आ रही है।