बाढ़। बाढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या-8 की जनता इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रही है। हर वार्ड में हर घर नल योजना के परिपूर्ण होने के दावे तो किये जाते हैं, लेकिन बावजूद इसके यहां की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। योजना के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से वार्ड में पीएचईडी विभाग के द्वारा नल-जल योजना के तहत काम कराया गया है। फिर भी लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर महिला वार्ड पार्षद प्रीति देवी ने स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पत्र लिखकर नल-जल योजना के तहत पीएचईडी के द्वारा घटिया कार्य प्रणाली की जानकारी देते हुए पत्र लिखा है। पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि पाइपलाइन को सही गहराई से नही ले जाने के साथ-साथ घटिया किस्म के पाइप लाइन बिछाए गये हैं तथा निम्न क्वालिटी के मोटर लगा दिया गया है अतः समस्या का निजात हेतु पत्राचार करते हुए संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!