पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पांचवें एवं अंतिम चरण के पैक्स चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। आज बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय ने मतों की गिनती संपन्न हुई। उसके बाद परिणाम घोषित कर दिए गए। कुछ जगहों पर हुए परिवर्तन को छोड़ ज्यादातर पहले से पैक्स अध्यक्ष रह चुके उम्मीदवार ही विजेता रहे। यदि कुछ पंचायत को छोड़ दिया जाए, तो बाकी के पंचायतों में पुराने पैक्स अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। बाढ़ प्रखंड में कुल 13 पंचायत हैं, जिसमें से 7 पंचायतों में पूर्व के पैक्स अध्यक्ष ही निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि छह पंचायतों में चुनाव कराए गए थे। जिन छह पंचायतों में चुनाव हुए, वे हैं- अगवानपुर, एकडंगा, रहीमापुर रूपस, शहरी, बेढ़ना पश्चिमी तथा बेढ़ना पूर्वी। इस चुनाव में जो विजेता हुए, वे हैं – शहरी से राजविजय सिंह उर्फ कुंदन सिंह, एकडंगा से कन्हैया कुमार, रहीमपुर रूपस से विजय कुमार सिंह, अगवानपुर से बौनू सिंह, बेढ़ना पश्चिमी से जेपी सिंह। इनमें शहरी पंचायत एवं अगवानपुर पंचायत ने परिवर्तन देखा गया। बाकी के पंचायतों में उम्मीदवार यथावत अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। जिन पंचायतों के उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है, वे पंचायत है- नवादा, नदवाँ, धनावां मुबारकपुर, इब्राहिमपुर, भटगांव, सरकट्टी तथा राणा बिगहा। वहीं पंडारक प्रखंड में कुल 15 पंचायतों में से 12 पंचायतों के सीटों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, जिसमें 3 पंचायत से; लेमुआबाद – युवराज कुमार, पश्चिमी पंडारक – अरविंद कुमार, बरुआने बताई – राजीव कुमार, निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इस प्रकार यहां 9 पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिसमें 8 पंचायत में पूर्व के अध्यक्ष ही अपने सीट पर काबिज रहे और उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि सिर्फ कोंदी पंचायत में नए उम्मीदवार ने जीत हासिल की। जीतने के बाद उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की और कहा कि वे किसानों के समस्याओं को दूर करने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

By LNB-9

error: Content is protected !!