पटना जिला ब्यूरो, बाढ़, पंडारक। मंगलवार को पंडारक प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय रैली की टीम ने पाटलिपुत्र खेल कॉम्प्लेक्स में आयोजित दक्ष खेल प्रतियोगिता में अपनी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि मामूली अंतर से पंडारक की टीम पराजित हो गयी लेकिन इस खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उच्च माध्यमिक विद्यालय रैली पंडारक की टीम से तीन खिलाड़ियों प्रियांशु कुमार, रौनक कुमार, और राजेश कुमार को प्रमंडल टीम में चयन कर लिया गया। अब ये खिलाड़ी पटना प्रमंडल स्तर के प्रतियोगिता में खेल सकेंगे। बता दें कि पंडारक टीम का नेतृत्व रैली के शिक्षक नवीन कुमार और रामभरोसा द्वारा किया गया।