बाढ़। बाढ़ के सहरी रोड स्थित सुदूर बाजार समिति मैदान में गुरुवार के दिन उत्पाद विभाग के अधिकारी दीपक कुमार एवं बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार की उपस्थिति में अनुमंडल के विभिन्न थानों के द्वारा हाल के दिनों में बरामद किए गए का विनष्टीकरण किया गया। अवैध शराब निर्माण करने वाले की धरपकड़ और शराब की तस्करी काटने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए चलाए गए अभियान के तहत बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गई थी। उसे अधिकारियों की उपस्थिति में नष्ट किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 4300 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 500 लीटर देसी महुआ शराब को आज नष्ट किया गया है। हालांकि दिन भर बारिश होने के बावजूद अधिकारियों द्वारा भीगते हुए शराब विनष्टीकरण के इस कार्यक्रम को संपन्न किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने आबकारी विभाग के पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को नसीहत देते हुए अपनी उपस्थिति में ही शराब की बोतलों की गिनती करवाई और कागजात के मिलान करने के बाद ही शराब को नष्ट किया गया।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!