बाढ़। भारत विकास परिषद शाखा बाढ़ के द्वारा प्रोग्रेसिव स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग की श्रेणी में प्रोग्रेसिव स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि नगरपालिका के चेयरमैन द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राजीव कुमार ‘चुन्ना’ ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नगरपालिका कैंपस में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके तैयारी चल रही है। मंच संचालन का कार्य शाखा के सचिव मुकुंद कुमार ने किया तथा स्वागत भाषण शाखा के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राजीव रोशन, सेवा प्रमुख गौतम कुमार, महिला प्रमुख प्रीति गुप्ता, शाखा के संगठन मंत्री इंजीनियर सौरभ कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!