पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भारतीय गणराज्य के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बाढ़ के प्रोग्रेसिव उत्सव सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाढ़ तथा बिहार राज्य खाद्यान्न संघ के महामंत्री नवीन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नवीन कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र की सभ्यता और संस्कृति के ध्वजवाहक एवं राष्ट्र के भविष्य के कर्णधार हैं। उन्होंने पंडित नेहरू को विद्वान राज्यनेता, महान स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, प्रखर वक्ता एवं चिंतक बताते हुए कहा कि ऐसे यशस्वी पूर्वज पर हमें गर्व है। बच्चों के प्रति उनके विशेष अनुराग की वजह से उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की परंपरा की शुरुआत हुई है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जो बड़ा ही मनमोहक था।
राधा रमण मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में करीब 150 बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं उपहार से पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन का कार्य एसोसिएशन के बाढ़ के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर हुसैन ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन का कार्य एसोसिएशन के पटना जिलाध्यक्ष कौशल कुमार ने किया। मौके पर मोहम्मद मकसूद आलम, कमलेश कुमार, इंजीनियर सौरभ कुमार, विक्रम सिंह, सुजीत कुमार, वार्ड पार्षद देवराज शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।