पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन बाढ़ के द्वारा प्रोग्रेसिव स्कूल बाढ़ के सभागार में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार मुख्य अतिथि एक तौर पर शामिल हुए, जहां उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बाढ़ के सभी निजी विद्यालयों के डायरेक्टर व शिक्षक उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्कूल में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को मोमेंटम एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों की बहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में चाहे मध्य विद्यालय हो, उच्च विद्यालय हो या प्राथमिक विद्यालय हो, आप देखेंगे कि अच्छे-अच्छे शिक्षक विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को शिक्षित होना बहुत जरूरी है और आपलोग शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। एक तरह से हमारे कार्यों में सहयोग कर रहे हैं। इस सहयोग के लिए भी मैं आप सब का धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम का संचालन बाढ़ के जाने माने साहित्यकार व संझाबाती पत्रिका के संपादक, कवि एवं लेखक हेमंत कुमार ने किया। मौके पर एसोसिएशन के पटना जिला ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल कुमार, बाढ़ एसोसिएशन में अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष इंजीनियर सौरभ कुमार, राजीव रौशन, जाकिर हुसैन, मोहम्मद जाकिर, पूर्व अध्यक्ष राधा रमण मिश्रा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, भोला शंकर मिश्रा सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!