बाढ़ थाना क्षेत्र के पूराइ बाग गांव में प्रेम प्रसंग के पड़े एक युवक ने युवती को शादी की नीयत से भगा ले गया। प्रेमी राहुल कुमार और युवती का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने मिलकर उक्त कदम उठाया। बताया जाता है कि दोनों अलग-अलग जातियों के है और युवक ने युवती को विवाह करने के नीयत से बहला-फुसलाकर भगाने का काम किया। इस बाबत लिखित शिकायत बाढ़ थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि युवक की मां को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है। वहीं पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक युवक का कोई अता-पता नहीं चला है। पुलिस राहुल और उसके मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।