पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पटना से सटे पालीगंज के सिगोड़ी थाने के देवरिया गांव निवासी मनीष यादव की 40 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी की तलवारनुमा धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई। अपराधी को इतने से मन नहीं भरा तो उसने गुड्डी देवी के मुंह में गोली मार दी। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने अपराधी सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि मृतका की बहु के साथ गांव का ही युवक सुंदर यादव प्रेम करता था। दिन के बीच प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। इसकी भनक सास गुड्डी देवी को लग गई। उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। सुंदर को यह नागवार गुजर रह था। बीती देर रात जब सब लोग खा पीकर सो गए तब अपराधी मौका देख कर घर में घुस गया और गुड्डी के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अपराधी सुंदर का मन इतने से भी नहीं भरा तब उसने महिला के मुंह में गोली मार दी। इससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई।
पालीगंज डीएसपी-1 पुलिस ने अपराधी सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए एक देशी कट्टा को बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस को मृतका के शव के पास से एक तलवारनुमा हथियार, एक मिसफायर बुलेट और एक खोखा मिला है। मृतका के जो इतने बताया कि पशु से किसी और दूसरे का संबंध था उसको पता चल गया था जिस कारण सुंदर यादव हमेशा धमकी दे रहा था की जान मार देंगे और बीती रात्रि सब जब सब लोग सोए हुए थे तभी अचानक आता है और वह एक गोली मार देता है उसे भी मन नहीं भरता है तो चाकुर से दो-तीन बार गर्दन पर पीठ पर सीने पर चाकू से वार करता है जिससे मौत हो गई अभी हम लोग लेकर पटना एम्स पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!