बाढ़। आजकल बाढ़ रेलवे स्टेशन के पैनल कार्यालय से सटे प्लेटफार्म संख्या-1 पर रेल कर्मियों की मौजूदगी में मोटरसाइकिल स्टैंड बना दिया गया है। दूसरी तरफ रेल कर्मचारी रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ की स्थिति होने के बावजूद मोटरसाइकिल चलाते हुए आते है और पैनल कार्यालय के बगल में दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल लगा कर चले जाते हैं। जो रेल कर्मचारियों की खुलेआम मनमानी कही जा सकती है।

हालांकि काफी लंबे समय से बाढ़ रेलवे स्टेशन पर मोटरसाइकिल स्टैंड संचालित है। इसके बावजूद रेल कर्मचारियों द्वारा प्लेटफार्म को ही मोटरसाइकिल स्टैंड के रूप में उपयोग में लाया जाने लगा हैं, जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है। रेल यात्रियों को द्वारा स्टेशन प्रबंधक के पास इसकी शिकायत भी कई बार की गई है, लेकिन प्रबंधक के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!