पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के बिहारी बिगहा पंचायत में फर्नीचर दुकान में आग लगने से लाखो रुपए की फर्नीचर जल कर राख हो गई। बीती देर रात आग लगने से पूरा गोदाम में रखा हुआ फर्नीचर धू-धू कर जल गया। दुकानदार मंजीत शर्मा ने कहा कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। रात होने के चलते स्थानीय ग्रामीणों को भी आग लगने की जानकारी नहीं लग पाई, जिसके चलते सुनसान रात में दुकान का सारा फर्नीचर बुरी तरह से जलकर राख हो गया। सुबह सिर्फ राख का ढेर देखने को मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक किसी असामाजिक तत्व के गतिविधि होने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक दुकानदार के द्वारा आग लगने के समुचित कारण की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!