पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में बीए पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म भरने आ रहे एक छात्र मेकरा गांव के पास एनएच 31 पर बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंचे और आनन-फानन में उसका इलाज कराने बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। छात्र को सिर में तथा हाथ में चोटें आई है। पीड़ित छात्र दीपक कुमार बाढ़ अनुमंडल के मोकामा गोसाई गांव का रहने वाला है। पीड़ित के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि मोकामा से वह बाढ़ अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में पार्ट थर्ड का फॉर्म भरने के लिए आ रहा था। तभी रास्ते में एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के क्रम में यह दुर्घटना हुई। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।