पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने फोरलेन निर्माण कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक पखवाड़े पहले हुए लूटपाट के मामले में कार्रवाई करते हुए मोबाइल डिटेल्स के आधार पर करीब आधा दर्जन बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में बातें साफ हो जाने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। अभी छापेमारी जारी है तथा कुछ अन्य सहयोगी सदस्य भी गिरफ्त में आ सकते हैं।