पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शनिवार के दिन बिचली मलाही गांव में बकरी चोरी को लेकर कुछ महिलाओं ने एक वृद्ध महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद बाढ़ पुलिस को घटना की सूचना देकर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि वृद्ध महिला भदौर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव की रहने वाली है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. उसके पास से कुछ रस्सी भी प्राप्त हुई है. फिलवक्त महिला पुलिस की हिरासत में है.