पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में एक युवक को गोली लग गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके वारदात पर पहुंची तथा छानबीन की। पुलिस तहकीकात में बाद यह पता चल कि दो परिवार के बच्चों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हो रहा था। बच्चों के विवाद में ही दोनो परिवार आपस में लड़ गए। तभी एक व्यक्ति ने सुनील चौधरी, पिता- मंगेश चौधरी को कमर में और पैर में गोली मार दी और फरार हो गया। एएसपी बाढ़ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि गोली मरने वाली की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घायल सुनील चौधरी का पीएचसी में प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!