बाढ़, बख्तियारपुर। चुनावी समर के महासंग्राम में मंगलवार को एमएलसी प्रत्याशी पटना जिला स्थानीय निकाय प्राधिकार के कार्तिकेय कुमार के पक्ष में प्रतिपक्ष के नेता राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव बख्तियारपुर के गणेश हाई स्कूल में प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
तेजस्वी यादव ने चुनावी प्रचार के इस मंच से एक तरफ जहां कार्तिकेय कुमार को एकजुट होकर जनप्रतिनिधियों को अपना मत देने की अपील की, वहीं दूसरी ओर नीतीश सरकार के वर्तमान स्थिति पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विधान परिषद में राष्ट्रीय जनता दल के लोग कम संख्या में है, इसलिए उन्होंने कार्तिकेय कुमार को अपना मत देकर एमएलसी में जीताकर विधान परिषद भेजने तथा राजद के हाथ को मजबूत करने का आग्रह किया। वहीं बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार, अस्त-व्यस्त शासन व्यवस्था के मुद्दे पर आड़े हांथो लिया।
इस मंच से राजद के पदाधिकारियों में आजाद गांधी, रेखा पासवान, बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध यादव, विधायक भोला यादव, रामानंद यादव, मनीष कुमार, बाढ़ जिला प्रवक्ता मिथलेश यादव, राजद नेत्री शगुन सिंह कई जिला पार्षदों ने सभा को संबोधित किया और मौके पर सैंकड़ो की संख्या में निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा हज़ारों की संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।