बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को दारू की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बख्तियारपुर पुलिस का कहना है कि शराब माफिया, जो भारत में बना विदेशी शराब का तस्करी करते थे, दूसरे राज्य से ट्रेन द्वारा लाते हुए पकड़ा गया। बियर सहित लगभग 100 लीटर शराब को भी पुलिस ने जप्त किया। शराब माफिया का नाम 22 वर्षीय राजेश कुमार बताया जाता है। पुलिस अब उसपर कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।