पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। गुरुवार की सुबह 10:00 बजे के आसपास हावड़ा दिल्ली पूर्वा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री ठेका बीघा स्टेशन पर उतर गया और उसका बच्चा ट्रेन पर ही छूट गया। तब जाकर बच्चों के माता-पिता ने इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल को दी। रेल कंट्रोल ने इसकी जानकारी बख्तियारपुर स्टेशन को दी।जब तक पूर्वा एक्सप्रेस बख्तियारपुर से खुल चुकी थी। तब जाकर बाढ़ स्टेशन को इसकी जानकारी दी गई आरपीएफ और रेल पुलिस के जवान बच्चों की खोज में जुड़ गए, यहां तक कि स्टेशन प्रबंधक सहित स्टेशन के कई स्टाफ बच्चों की खोज करने लगे, लेकिन कई घंटे गुजर जाने के बाद भी बच्चे का कोई अता-पता नहीं चला, जबकि एक यात्री ने बताया कि बच्चों को बाढ़ रेलवे स्टेशन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उतारा है और उसे रेल पुलिस के पास ले जाने की बात कही। लेकिन ना तो बच्चा रेल पुलिस के पास पहुंचा और न ही स्टेशन प्रबंधन के पास इसको लेकर बाढ़ रेलवे स्टेशन के तमाम पदाधिकारी परेशान रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!