बाढ़ के सकसोहरा थाना क्षेत्र के भावन चक गांव में गुरुवार की देर रात्रि तेज आंधी और बारिश के दौरान वज्रपात एक फूस के घर पर गिरने से आग लग गया, जिसमें गृह स्वामी अरुण महतो गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं उनके दो मवेशी भी आग की चपेट में आ गये। इस दौरान दोनों मवेशी बुरी तरह से जख्मी हो गये और घर के सारे सामान अनाज, कृषि, उपकरण और कपड़े सहित जल गए। अहले सुबह अरुण महतो को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है। वहीं दोनों मवेशियों का भी हाल बुरा है। पंचायत के मुखिया टिंकू कुमार सिंह ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी को दी है। अंचल कर्मी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे और इसकी रिपोर्ट करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता राशि मुहैया कराने की बात कही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!