बाढ़। पंडारक प्रखंड के बिहारी बिगहा गांव में एक निजी गौशाला में आग लग गयी। आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई तथा स्थानीय लोग दौड़कर वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। निजी गौशाला में बंधे हुए कई पशुओं की जान स्थानीय लोगों द्वारा बचाई गयी। बावजूद इसके दो गायें बुरी तरह से जख्मी हो गई, जिसकी चिकित्सा की जा रही है। बताया जाता है कि बिहारी बिगहा निवासी पारो सिंह के निजी बथानी में आग लगी थी। स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नही चल पाया है।