विडियो youtube पर देखें।

मधेपुरा: एक बड़ी खबर मधेपुरा जिले से आ रही है, जहां एक महिला को बुरी तरह से पीटा गया। दर्दनाक एवं हृदय को चीर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला के अनुसार वह रात को शौच करने के लिए खेत में गयी थी, कुछ ग्रामीणों ने उसे शौच करते हुए देखा और उसपर बदचलन होने का आरोप लगाया, जिसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में महिला को बदचलन करार दिया गया, जिसके बाद एक शख्स ने डंडे से पीटना शुरू किया। पीटने के क्रम में उसकी सारी भी खुलती नजर आयी, तब भी पीटने वालों ने पीटना बंद नही किया।

एक शख्स उसे बचाने के लिए आगे आया, लेकिन उसे अलग कर दिया गया। हैवानों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए महिला को तब तक पीटता रहा, जब तक महिला बेहोश नही हो गयी। बाद में महिला को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस वीडियो को आज तक तथा लल्लनटॉप ने साझा करते हुए इस वीडियो को अमानवीय एवं बर्बरतापूर्ण करार दिया है।

आजतक की खबर के मुताबिक पीड़ित महिला ने बताया कि रात में करीब 10 बजे वो शौच के लिए घर के पास मक्के की खेत में गई थी. इसी दौरान गांव के शंकर दास, पिंटू दास, प्रदीप दास और अभय दास ने उसे पकड़ लिया और वहीं पूछने लगे कि खेत में उसके साथ और कौन है। जब महिला ने उनसे कहा कि कोई नहीं है तो वे लोग उसके साथ वहीं मारपीट करने लगे. महिला ने ये भी बताया कि इन लोगों से पहले भी उसका विवाद चल रहा था. इस संबंध में मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी आरोपी हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
महिला की इज्जत को तार-तार करने वाले तथा राक्षसों की इस पंचायत पर नीतीश सरकार क्या कार्रवाई करती है, यह देखने वाली बात होगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!