पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना के अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय के सामने शशि प्रकाश नामक बहरामा गांव निवासी से दिनदहाड़े 32 हजार रुपए छीन लिए गए। तीन की संख्या में बदमशों ने शशि प्रकाश के साथ गाली-गलौज और हल्की मारपीट भी की और जाते-जाते जान मारने की धमकी तक दी। पीड़ित ने बदमाशों में हर्ष कुमार, पिता-अजय तिवारी पंचशील नगर नामक युवक की पहचान कर ली है। वहीं दो की पहचान अभी बाकी है। पुलिस छापेमारी करने में जुट गई है।