बाढ़। नगर परिषद बाढ़ में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में आशुतोष गुप्ता ने अपना प्रभार ग्रहण कर लिया है। नगर परिषद बाढ़ के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा ने आज विधिवत अपना कार्यभार सौंप दिया। बता दे कि आशुतोष गुप्ता नगर विकास विभाग पटना सचिवालय में परियोजना पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे, जिन्हे कार्यपालक पदाधिकारी बनाकर बाढ़ नगर परिषद में पदस्थापित किया गया है। वहीं बाढ़ के जनार्दन प्रसाद वर्मा को नगर परिषद जिला शेखपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार ‘चुन्ना’, वार्ड पार्षद अनिल कुमार गुप्ता, राजेश कुमार उर्फ राजू तेली ने नए पदाधिकारी को शुभकामना और बधाई दी है तथा बाढ़ के बेहतर विकास की अपेक्षा की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!