arms blur close up firingPhoto by Skitterphoto on <a href="https://www.pexels.com/photo/arms-blur-close-up-firing-370202/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

वैशाली : बिहार में दहेज की वजह से हत्या की खबरें खूब आती हैं. लेकिन यह एक ऐसा मामला है जहां दहेज के लिए प्रताडित की जा रही बहन को बचाने पहुंचे भाई को ही गोली मार दी गई. इस मामले को जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए. खबर वैशाली के बिदुपुर से है जहां अपनी बहन को बचाने गए एक भाई पर बहन के पति ने ही बंदूक से हमला कर दिया, जिसमें एक गोली लड़की के भाई को लग गई. गोली लगने के बाद परिजन घायल युवक को पीएचसी लेकर आए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतरी चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटनास्थल समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर स्थित लड़की के ससुराल की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के धबौली गांव निवासी हरेश्वर सिंह ने अपनी बेटी कोमल की शादी डेढ़ साल पहले समस्तीपुर के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र स्थित बेरी चापर गांव निवासी अतुल से की थी लेकिन शादी के बाद से ही दहेज में बुलेट और अन्य सामान की मांग को लेकर कोमल को पति प्रताड़ित करता था. कोमल के साथ उसका पति मारपीट कर रहा था और उसे जलाने का प्रयास कर रहा था. जिसकी सूचना कोमल ने अपने घरवालों को दी. जिसके बाद भाई अतुल कुछ लोगों के साथ अपनी बहन को बचाकर लाने के लिए मोहद्दीनगर पहुंचा लेकिन अतुल के बहनोई और उसके एक भाई ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया. जिसमें एक गोली अतुल को लग गई. आनन फानन में परिजन घायल अतुल को लेकर बिदुपुर पहुंचे और उसके बाद हाजीपुर सदर अस्पताल गए. फिलहाल अतुल की हालत ठीक है और उसका इलाज चल रहा है. वहीं घायल युवक के बयान पर बिदुपुर थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

By LNB-9

error: Content is protected !!