बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी पंचायत निवासी एक बुजुर्ग महिला ने अपने बहु के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जिसको लेकर बाढ़ थाने में अपने बहु के खिलाफ लिखित शिकायत की है। रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग महिला 75 वर्षीय मोहिनी देवी अपने दिव्यांग पुत्र के साथ घर में रहती है, लेकिन बहु गुड़िया देवी उसे प्रताड़ित करती है और बार बार घर से बाहर निकाल देती है। मोहिनी देवी विधवा हैं, इसलिए न्याय दिलाने हेतु उसने बाढ़ थाने में शिकायत की है। लिखित आवेदन के आधार पर बाढ़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।